You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

हिमाचल सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुझाव भेजें

Start Date: 18-03-2020
अंतिम तिथि 29-05-2020

हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठा ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठा लिए हैं। सरकार ने उचित दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने राज्य के आम नागरिकों से इस वायरस की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुझाव माईगव पोर्टल पर भेजने होंगे, सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2020 निर्धारित की गई है। विशेष है कि कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक, धार्मिक, अकादमिक, बड़े स्तर पर पारिवारिक समाराहों और किसी भी उद्देश्य से ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र होने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध हिमाचल प्रदेश महामारी रोग (कोविड-19) नियम, 2020 के अंतर्गत लगाया गया है, ताकि कोरोना वायरस से रोकथाम हो सके और इसका संक्रमण न फैले। यह प्रतिबंध आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से प्रदेशभर में सरकारी तथा निजी बसों में डिटॉल और हैंड सेनिटाइजर की सप्रे की जा रही है। इसके साथ ही आगामी 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। हालांकि शिक्षा संस्थानों में परीक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं कार्यालयों में बायोमिट्रिक मशीनों पर हाजिरी लगाने पर रोक लगाई है, अस्पतालों में भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
111 परिणाम मिला
1380

Yashvir Singh Ranaut 5 years 3 weeks पहले

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ,हाल ही में दूसरे राज्यों से आए लोगों को सीमावर्ती या स्थानों पर Quarantine को रखा है उसमें जैसा कि मिडिया से पता चला है कि Quarantine जैसा कुछ भी नहीं है बल्कि वहां पर और कोरोनावायरस के फैलने की आशंका है अतः आपसे निवेदन है कि इन लोगों को उनके घर पर ही Quarantine किया जाए तो बेहतर रहेगा व इनकी निगरानी रखी जाए।
दूसरा सुझाव है कि हिमाचल प्रदेश में दूसरे राज्यों से हरे फल व सब्जी या इसी तरह की अन्य चीजों पर रोक लगा दी जाए क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है।
धन्यवाद
अपडेट

1560

Rajat kumar 5 years 3 weeks पहले

Dear sir
Appoint the registered pharmacist of there respective states as volounter to makeup the professional man power in the hospitals and other health institute.
By these step you no need to give them a special training on the covid 19 because they are capable to work in the aspectic areas.
By these step the professionals get chance to work in the organisation.
Because pharmacist have knowledge of medicines and know diffrent route of drug adminstration or pateint counselling

100

Ranjeet Singh 5 years 3 weeks पहले

जय हिंद श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन रहेगा कि पंचायती राज विभाग को कड़े आदेश कड़े आदेश किए के हर पंचायत के प्रतिनिधि को अपने गांव और अपने वार्ड में जागरूक करने में सहयोग करें और जो भी सरकार के द्वारा स्कीमें चलाई जा रही हैं इस करोना नामक विषाणु के तहत वह सही जानकारी गांव के हर परिवार तक पहुंचे इसके लिए पंचायत प्रधान व मेंबर्स की अपने वार्ड में ड्यूटी लगाई जाए और वह लोगों को घर घर में जाकर जागरूक करें
धन्यवाद

8090

Anuj Thakur 5 years 3 weeks पहले

जय हिन्द सर,
मेरा आपसे निवेदन है कि इस वायरस से लडने के लिए हमें गाओं गाओ में आनाउंसमेंट करानी चाहिए क्यों के शहरों में रहने वाले लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है उनके पास केबल टीवी की सुविधा है । जबकि हमारे अधिकतर गाओ में जो के शहरों से काफी अन्दर है उनमें अभी भी जानकारी का अभाव है । या तो वहां पर लाउड स्पीकर लगाए जाए जिसपर दिनभर देश की गतिविधियों की जानकारी बताई जाए हर एक घंटे के अन्तराल पर या गाओ गाओ में लाउड स्पीकर वाली गाड़ी भेजकर वहां पर लोगो को जागरूक किया जाए । लोग जागरूक होना जरूरी है

5730

MOHAN SINGH THAKAR 5 years 3 weeks पहले

प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा कदमों केलिए हम सब प्रेदेशवासी श्री जयराम ठाकुर जी के आभारी रहेंगें,
प्रेदेश में खाद्य सामग्रियों की कमी ना हो सरकार बाहरी राज्यों से सामान लाने के लिए प्रशासन की निगरानी में बड़े वाहन भेजे जो गाड़ीचालक स्वस्थ हो ओर प्रशासन की कड़ी निगरानी में बाहरी राज्यों से खाद्य सामग्रियों का परदेस की लोकल बाजार में लाये।
तथा लोगों की आवाजाही पर सख्ती से कार्य हो।
जय हिंद जय हिमाचल

1250

Pankaj Sharma 5 years 3 weeks पहले

Step 1:- Stop all the migrants with immediate effect for minimum 30 days
Step-2:- Divide the state area wise, population wise & cities
Step 3 :- ensure the health check-up of every person by home visit. Also collect the information of his travel history & any contact with the person return from abroad.
Step 4:- need quarantine room having capacity of 1000 people in each area by using the space of schools, public building, Collage, Hotels & temporary shed using tent houses material)

450

Dharam Malhotra 5 years 3 weeks पहले

Hon'ble Chief Minister Sh. Jai Ram Thakur ji, Namaste ! You are requested to promote the digital education and digital learning during the Curfew period which will help the Himachal to fight against Corona Virus as well as to achieve the target of Digital India. Our Schools are promoting the digital communication and digital learning in Chamba HP
Regards
Advocate Dharam Malhotra
Chairman
The Bhartiya Public School Chamba HP