You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

फोटो क्लिक करें और जीते नकद राशि

Start Date: 06-05-2020
अंतिम तिथि 20-05-2020

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान अनूठी पहल की ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ
समाप्त हो चुके

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान अनूठी पहल की है। विभाग ने इन दिनों ‘‘घर के झरोखे से’’ चित्र प्रतियोगिता शुरू की है। फोटो खिंचने के इच्छुक व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। पर्यटन विभाग ने प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 8,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए ईनाम राशि निर्धारित की है। इसके अतिरिक्त चार से दसवां स्थान हासिल करने वालों को 2,500 रुपए ईनाम राशि भेंट की जाएगी।
ध्यान रहे कि फोटो लॉकडाउन से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही ली जानी चाहिए। फोटो हिमाचल के सौंदर्य से जुड़ी होनी चाहिए और इन्हें आप अपने घर या आसपास भी क्लिक कर सकेंगे। एक प्रतिभागी 3 से अधिक फोटो नहीं भेज सकता, फोटो का साइज 10 एमबी से कम नहीं होना चाहिए, फोटो 6 माह से पुरानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित फोटो की जेपीजी या जेपीईजी फाइल फूल रिजलूशन के साथ प्रदेश पर्यटन विभाग की ई-मेल आईडी himachaltourismphotocontest@gmail.com पर भेजें। फोटो भेजने की अंतिम तिथि 20 मई, 2020 निर्धारित की गई है। कर्फ्यू का भरपूर लाभ उठाएं और फोटो स्पर्धा में भाग लेकर ईनाम राशि जीतें।

सभी टिप्पणियां देखें
कुल प्रस्तुतियाँ ( 21) स्वीकृत प्रस्तुतियाँ (0) समीक्षा के तहत प्रस्तुतियाँ (21) प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके