You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

blog

ब्लॉग के अंतर्गत Himachal Pradesh Finance Department

हिमाचल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पेश किया 49,131 करोड़ रुपए का बजट

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने 6 मार्च, 2020 को 49,131 करोड़ रुपए का बजट, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पेश किया। यह बजट राज्य के सभी वर्गों के कल्याण का बजट है। 2020-21 में राजस्व प्राप्ति 38,429 करोड़ रुपए संभावित है और राजस्व व्यय 39,123 करोड़ रुपए संभावित है। वित्तीय घाटा 7,272 करोड़ रुपए होने की संभावना है। यह घाटा जीएसडीपी का 4 प्रतिशत अनुमानित है। 7,900 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है जिसमें अनुसूचित जाति योजना के लिए 1990 करोड़ रुपए, जनजाति उपयोजना के लिए 711 करोड़ रुपए तथा पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के लिए 88 करोड़ रुपए निर्धारित है। विशेष है कि आज मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने हिमाचल में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया है। हालांकि राज्य में देश की पहली ई-विधानसभा है लेकिन अभी तक कागजों से बजट भाषण पढ़ा जाता रहा। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने लैपटॉप डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दृष्टि से इस बार लैपटॉप से पढ़कर बजट भाषण प्रस्तुत किया।

प्रविष्ट किया: 11 Mar 2020

Himachal Govt. presented the Annual Budget 2020.21

The total budget of the State for 2020-21 is Rs. 49 thousand and 131 crores. During 2020-21, total revenue receipts are estimated at Rs. 38 thousand and 439 crores whereas total revenue expenditure is estimated to be Rs. 39 thousand and 123 crores. Thus total revenue deficit is estimated at Rs. 684 crores. The fiscal deficit is estimated to be Rs. 7 thousand and 272 crore which is 4 percent of the Gross State Domestic Product

प्रविष्ट किया: 11 Mar 2020