You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्त वर्ष बजट 2020-21 के लिए सुझाव दीजिए

Start Date: 09-01-2020
अंतिम तिथि 18-01-2020

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।

बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। बजट के लिए सुझाव आगामी 17 जनवरी तक माईगव पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।

सबसे बेहतर सुझाव देने वाले प्रतिभागी से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी शिष्टाचार भेंट करेंगे।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
1 परिणाम मिला
0

IDXXXXXXDH 4 years 3 months पहले

मनी मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से आपने आने का कर्मचारियों को जनों के साथ वार्ता के लिए जेसीसी की बैठक बुलाते हैं ऐसी ही घोषणा बजट में आप और पत्रकारों के लिए भी करें कि सफर इसमें एक बार पत्रकार व सरकार के मध्य में बैठक होगी इसमें सरकार व पत्रकारों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ऐसी घोषणा होनी चाहिए बजट में राजीव भनोट अध्यक्ष नवचेतना युवा पत्रकार संघ