You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

blog

ब्लॉग के अंतर्गत Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam

रोजगार तलाशने में मदद करेगा हिमाचल सरकार का ‘‘स्किल रजिस्टर’’

देवभूमि हिमाचल में राज्य सरकार ने प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से एक वेब पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल का लाभ प्रवासियों और कंपनी एवं औद्योगिक घरानों को होगा। कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के डेटा बेस बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित स्किल रजिस्टर skillregister.hp.gov.in का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने किया। इच्छुक व्यक्ति skillregister.hp.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियां और औद्योगिक घराने भी इस पोर्टल पर अपनी आवश्यकताओं को दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल का संचालन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

प्रविष्ट किया: 05 Jun 2020

Interstate residents stuck in Himachal and Himachali's stuck in other states can apply for COVID e pass.

Citizens who desire to come in or go out of Himachal Pradesh and do not have vehicle should register themselves on http://covid19epass.hp.gov.in and they need not to apply for COVID ePass.

प्रविष्ट किया: 11 May 2020

Be a Job Creator, Not a Job seeker

Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam (HPKVN) is a State Government Corporation incorporated on 14/09/2015 under the Companies Act, 2013 as the State Skill Mission. Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam is implementing two major projects for imparting training to the youth of Himachal Pradesh i.e. (i) Asian Development Bank Assisted Flagship Training Program and (ii) State component under Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2.0.

प्रविष्ट किया: 12 Mar 2020

निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करें और रोजगार पाएं

देवभूमि हिमाचल में युवाओं के कौशल विकास पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जा सके। प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एशियन विकास बैंक के सहयोग से कौशल विकास परियोजना तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना चलाई जा रही है। इन सभी योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के लगभग एक लाख युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जाएगा। कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 22 प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा गया।

प्रविष्ट किया: 12 Mar 2020