You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

blog

ब्लॉग के अंतर्गत Open Forum

Himachal Doordarshan Gyanshala commencing from 17 April 2020.

Himachal government has launched the e-learning and teaching for 10th and 12th standard students of the state through Doordarshan. online learning facility from home will be provided to students under Himachal Doordarshan Gyanshala programme from 17 April, 2020 onwards.

प्रविष्ट किया: 18 Apr 2020

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ‘‘हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम’’ शुरू

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन के माध्यम से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग और टीचिंग आरंभ करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों को 17 अप्रैल, 2020 से ‘‘हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम’’ के माध्यम से घर से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम तैयार किया है, जो 17 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न विषयों पर निरंतर तीन घंटे समयसारिणी के अनुसार चलाया जाएगा। उन्होंने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

प्रविष्ट किया: 18 Apr 2020

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक : विभिन्न क्षेत्रों में भरे जाएंगे हजारों पद, मछुआरों के हित में लिया बड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कई जनहितकारी निर्णय लिए गए। इसके तहत राज्य के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पद भरने की मंजूरी दी गई। इनमें जेबीटी के 532, भाषा अध्यापकों के 35, शास्त्रियों के 133, टीजीटी (कला) के 104, टीजीटी (नाॅन मेडिकल) के आठ और टीजीटी (मेडिकल) के सात पद शामिल हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

प्रविष्ट किया: 16 Jan 2020

Himachal Pradesh Cabinet Decisions 16 January, 2020

State government is working constantly to prepare various plans to strengthen the education system of Himachal and the state has one of the highest literacy rates in India. Himachal Pradesh is home to many educational institutions offering a wide variety of courses and in meeting the constitutional obligation to make primary education compulsory, Himachal has now become the first state in India to make elementary education accessible to every child in the state also the government is very keen to transform the state into an education hub.

प्रविष्ट किया: 16 Jan 2020

Grand launch of MyGov portal in Himachal Pradesh

MyGov platform is a unique path-breaking initiative which was launched on July 26, 2014, by none other than the honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modi. Today honourable CM Shri Jai Ram Thakur launched MyGov Himachal portal in Shimla with this Himachal has become the 11th state under My Gov portal and speaking on the occasion Shri Jai Ram Thakur said MyGov Himachal portal will go a long way in strengthening public participation in the governance process.

प्रविष्ट किया: 10 Jan 2020

हिमाचल प्रदेश में माईगव पोर्टल का भव्य आगाज

टेक्नोलॉजी के दौर में हिमाचल के बढ़ते कदम प्रदेश सरकार ने जनता को और करीब लाने के उद्देश्य से राज्य में MyGov Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक सरकार से जुड़ सकेगा, यानि सरकार को सीधे तौर पर अपने सुझाव दे सकता है।

प्रविष्ट किया: 10 Jan 2020

अब आपकी एक कॉल पर समस्या का समाधान करेगी हिमाचल सरकार

अक्सर आपने देखा व सुना होगा कि कोई बड़ी शख्सियत या फिर ऊंची पहुंच वाले व्यक्ति ही अपने छोटे-बड़े काम एक फोन कॉल पर करवाते हैं, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश का आम नागरिक भी फोन कॉल करके अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे। जी हां मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य में ऐसी सुविधा स्थापित कर दी है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बजट 2019-20 में की गई घोषणा के अनुरूप ‘‘मुख्यमंत्री हिम-सेवा (हेल्पलाइन)’’ को जनता की सहुलियत के लिए शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस सुविधा का कार्यालय (कॉल सेंटर) प्रदेश की राजधानी शिमला के टुटीकंडी में खोला गया है।

प्रविष्ट किया: 04 Jun 2019

हिमाचल में बागवानी होगी और समृद्ध

हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में बागवानी क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाता है तथा प्रदेश के विविध मौसम तथा भौगोलिक स्थितियों के कारण यहां विभिन्न प्रकार के फलों तथा सब्जियों की खेती की जाती है। प्रदेश में 35 किस्मों के विभिन्न फलों की खेती की जाती है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बागवानी के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगी। क्षेत्रों की कृषि से सम्बन्धित मौसम की स्थितियों ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं तैयार करेंगे, जिसके लिए वे स्वयं खेतों में जाकर निरीक्षण करेंगे। इससे बागवानी अधिकारियों की योजना के तहत क्षेत्रों में पौधों का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बागवानी विभाग किसानों की मांगों तथा क्षेत्र के मौसम को ध्यान में रखते हुए नर्सरियां विकसित करेंगे।

प्रविष्ट किया: 04 Jun 2019

इलाज के खर्चे की चिंता खत्म; ‘‘हिमकेयर’’ में करवाएं पंजीकरण, अंतिम तिथि 20 जून

शायद जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वो होता है जब कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हो जाए और उपचार के लिए धन न हो। जाहिर है कि ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को जिंदगी की जंग से हार माननी पड़ती है! इन्हीं पहलुओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘‘हिमकेयर’’ नामक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क किया जाता है। यही नहीं यह सुविधा कुछेक निजी अस्पतालों में भी शुरू करवाई गई है। ऐसे में जो योजना के पात्र व्यक्तियों का उपचार निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा।

प्रविष्ट किया: 04 Jun 2019
  •