You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्त वर्ष 2022-23 बजट के लिए सुझाव दीजिए

Start Date: 02-02-2022
अंतिम तिथि 15-02-2022

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2022 -23 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2022 -23 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। बजट के लिए सुझाव 15 /02/2022 तक माईगव पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
531 परिणाम मिला
300

Virenderkumar 1 year 1 month पहले

सरकार जी आपसे अनुरोध है की औउटसोर्स कर्मचारियों को और उनके परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए इनको one time relaxtion देकर department में मर्ज करे या फिर पहले contract लाए जो 15-20 सालों से सिर्फ 8000-12000 काम कर रहे हैं और महोदय आप पर आस लगा कर बैठे हैं कि वो भी department में समायोजित हो जाए.धन्यवाद सहित

300

Virenderkumar 1 year 1 month पहले

मेरा सरकार से अनुरोध है की one time relaxtion देकर औउटसोर्स कर्मचारियों के हित में नीति बना कर मर्ज कर ले और इनको ठेकेदारें के चुगंल से छुडा कर शाेषित होने से बचाए,पुरा औउटसोर्स सघं आपका आभारी रहेेगा. धन्यवाद

15150

Ram Lal 1 year 1 month पहले

पंचायती राज विभाग में आउट सोर्स पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें स्नातकोत्तर डिग्री की योग्यता के साथ 5 वर्ष के अनुभव वालों को 39000/- पारिश्रमिक दिया जाएगा जबकि शिक्षा विभाग में समान योग्यता व 20 वर्ष का अनुभव होने के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों को मात्र 17000 पारिश्रमिक दिया जाता है! मेरा सुझाव है कि बजट में यदि कंप्यूटर शिक्षकों के लिए सरकार कोई स्थाई नीति नहीं बनाती है तो कंप्यूटर शिक्षकों को भी पंचायती राज विभाग में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों की योग्यता व अनुभव के अनुसार पारिश्रमिक दिया j

15150

Ram Lal 1 year 1 month पहले

पंचायती राज विभाग में आउट सोर्स पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें स्नातकोत्तर डिग्री की योग्यता के साथ 5 वर्ष के अनुभव वालों को 39000/- पारिश्रमिक दिया जाएगा जबकि शिक्षा विभाग में समान योग्यता व 20 वर्ष का अनुभव होने के बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों को मात्र 17000/- पारिश्रमिक दिया जाता है!notification संलग्न है