You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्त वर्ष 2021-22 बजट के लिए सुझाव दीजिए

Start Date: 13-01-2021
अंतिम तिथि 07-02-2021

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। बजट के लिए सुझाव 07/02/2021 तक माईगव पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
66 परिणाम मिला
170380

Akhil 4 years 3 months पहले

विभिन्न विभागों,बोर्डों और निगमों में आउटसोर्स कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की ही भांति पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं।बहुत से कर्मचारियों को वेतन न के बराबर मिलता है और अधिकांश कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन प्रदेश की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।ऐसे में इस दौर में इस वेतन से अपना और परिवार का पालन पोषण करना बेहद कठिन है।
महोदय से निवेदन है कि वर्ष2021-22 के बज़ट में हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों की मुख्य मांगोः
न्यूनतम मजदूरी दर से अधिक वेतन,भविष्य की सुरक्षा,समान काम समान वेतन स्थायी नीति

4300

PradeepKumar 4 years 3 months पहले

आउटसोर्स कर्मचारी लंबे समय से विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्थाई कर्मचारियों की भांति ही आउटसोर्स कर्मचारी भी राष्ट्र निर्माण और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा आपकी सरकार के गठन में भी आउटसोर्स कर्मचारियों ने एक अहम भूमिका निभाई है इसलिए आपसे अनुरोध है कि इनके साथ हैं सौतेला व्यवहार ना किया जाए। स्थाई कर्मचारियों की भांति ही इनके परिवार भी इनकी आय पर आश्रित हैं इसलिए सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए ताकि यह अपनी और अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर

200

VipanKumar 4 years 3 months पहले

विभिन्न विभागों,बोर्डों और निगमों में आउटसोर्स कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की ही भांति पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं।बहुत से कर्मचारियों को वेतन न के बराबर मिलता है और अधिकांश कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन प्रदेश की न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।ऐसे में इस दौर में इस वेतन से अपना और परिवार का पालन पोषण करना बेहद कठिन है।
महोदय से निवेदन है कि वर्ष2021-22 के बज़ट में हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों की मुख्य मांगोः
न्यूनतम मजदूरी दर से अधिक वेतन,भविष्य की सुरक्षा,समान काम समान वेतन स्थायी नीति

0

Shyam Singh 4 years 3 months पहले

मेरी आपसे विनती रहेगी के दिव्दिव्यांग जनों के लिए ऐसा प्रावधान किया जाए की अगर कोई दिव्यांगजन अनुबंध के दौरान एक विभाग से दूसरे विभाग में समान क्लास ग्रुप में नौकरी छोड़ के जाता है तो उसके पहले विभाग के अनुबंध काल को दूसरी विभाग के अनुबंध काल में जोड़ा जाए ताकि उसे दूसरे विभाग में फिर से अनुबंध काल ना काटा जाए अतः मेरा आपसे आग्रह रहेगा कि दिव्यांग जनों के लिए इस प्रकार का विशेष प्रावधान करके उनके जीवन को खुशियों से भर दें।
दिव्यांगजन सदा आपके ऋणी रहेंगे।

1300

Shammi 4 years 3 months पहले

सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे सर्टिफाइड ऑडिटर के कोर्स के अंतर्गत कोर्स कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए ठोस नीति बनाई जाए या फिर ऑडिट की फीस में बढ़ावा किया जाए ताकि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकें

15150

Ram Lal 4 years 3 months पहले

माननीय मुख्यमंत्री जी,
सादर प्रणाम |
श्रीमान जी आपने विपक्ष में रहते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की दयनीय हालत के बारे मे विधानसभा में मुद्दा उठाया था |
कंप्यूटर शिक्षकों के 20 साल के कार्यकाल को देखते हुए आपसे निवेदन है कि ज़ब तक आपकी सरकार कोई स्थाई नीति नहीं बनाती तब तक इन शिक्षकों के हितों कि रक्षा करते हुए आगामी बजट में सम्मानजनक वेतन कि घोषणा करें ताकि कंप्यूटर शिक्षक भी समाज में सम्माजनक जीवन जी सके |
धन्यवाद |