You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Major Steps taken by the state Govt. to fight COVID-19,You can also contribute and send in your suggestions

Start Date: 29-03-2020
अंतिम तिथि 30-04-2020

कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रभावी कदम ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। इस महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने कर्फ्यू लागू किया है। आप सभी से आग्रह है कि खुद को बचाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का पालन करें। घरों के भीतर ही रहें और सुरक्षित रहें।

सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों पर एक नजर

- कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए लागू किया कर्फ्यू, रोजाना 3 घंटे के लिए दी कर्फ्यू में ढील

- कोविड-19 की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित किए

- राज्य स्वास्थ्य विभाग को स्वीकृत की 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि
- कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 1100 और 1070 नंबर किए जारी

- जरूरतमंद एवं गरीबों को सहायता राहत देने के लिए जारी किए 500 करोड़ रुपए

- एमओ और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवानिवृत्ति अवधि बढ़ाई। 31 दिसंबर, 2017 से 29 फरवरी, 2020 के बीच सेवानिवृत्त हुए चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी मिलेगा पुनर्रोजगार

- एनएफएसए परिवारों को अप्रैल व मई के खाद्यान्नों का कोटा अप्रैल में वितरित करने का निर्णय

- सामाजिक सुरक्षा पैंशन की दरों में की बढ़ोतरी

यदि आपके पास भी कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के लिए बेहतर सुझाव हैं तो अवश्य भेजें।

सभी टिप्पणियां देखें
#IndiaFightsCorona
हटाएं
1 परिणाम मिला
4540

SANTOSH GANPAT ZANJE 5 years 1 month पहले

During the lock down please provide food to poor people. Municipal corporation will provide this type of facility. In our City vadodara today , our municipal commissioner has hire one food company and given order to prepare 10000 nos food everyday in the morning and evening. This is most reliable step of our Vadodara Municipal Corporation. Sanitarise all city area very day to reduce cases of corona and other diseases.