You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

वित्त वर्ष बजट 2020-21 के लिए सुझाव दीजिए

Start Date: 09-01-2020
End Date: 18-01-2020

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने ...

See details Hide details

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य सरकार ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।

बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। बजट के लिए सुझाव आगामी 17 जनवरी तक माईगव पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।

सबसे बेहतर सुझाव देने वाले प्रतिभागी से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी शिष्टाचार भेंट करेंगे।

All Comments
Reset
114 Record(s) Found
300

DIKSHA 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय
1. श्रीमान जी हर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हर महीने करवाया जाए ताकि किसी को खून की आवश्यकता पड़े तो उपलब्ध हो सकें साथ ही जो डोनर खून देने के लिए आता है उसके लिए आने और जाने के किराए की व्यवस्था की जाए ताकि वह आए और रक्तदान कर सकें।

300

DIKSHA 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी
1. श्रीमान जी पूरे हिमाचल में आवारा पशुओं के कारण प्रदेश को लाखों रुपए का नुकसान हर साल होता है इनको कुछ चिन्हित जगह या जंगलों में ऐसी जगह रखा जाए जहां पर पानी और घास की व्यवस्था हो और साथ ही घर में पाले जाने वाले पालतू पशुओं का पंजीकरण हो ताकि कोई भी अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर खुला ना छोड़ें।
2. श्रीमान जी हर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हर महीने करवाया जाए ताकि किसी को खून की आवश्यकता पड़े तो उपलब्ध हो सकें साथ ही जो डोनर खून देने के लिए आता है उसके

300

Suresh Pal 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी, रोजगार एक बहुत ही चिंतनीय विषय है। कृप्या करके युवाओें को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश करें तथा पुरानी पैंशन बहाली के बारे में भी जरूर विचार करें जी।

86300

Rahul 4 years 3 months ago

बजट चाहे छोटा हो परन्तु प्रभावी होना चाहिए।किसी भी योजना को सुचारू रूप से लागू करने और सफल क्रियान्वयन करने हेतु उसे प्रभावित करने वाले कारक को जान लेना चाहिए।किसी भी क्षेत्र में सुनियोजित विकास के लिए नियंत्रण बहुत जरुरी है।सरकार को बुनियादी सुविधाओं जैसे सफाई,स्वास्थ्य,रोजगार,गरीबी, पेयजल,आदि पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

300

Nirmala Dharmaik 4 years 3 months ago

वार्षिक वजट 2020 से सम्बंधित मानव सेवा कोटखाई सुझाव के सुझाव:
1. बर्फ के कारण सड्क पर मर रही एवम् भूख व् सर्दी से उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार अस्थाई सरक्षण जेसे बर्फ में 3 महीने के लिए अस्थाई टेंट लगाने के लिए बजट का प्रावधान सुनिश्चित करे,
2. रक्तदान करने वाले गरीब लोगो को रक्तदान सेंटर जाने एवम् रक्तदान शिविर लगाने के लिए खर्च को वहन करे सरकार
9418467733

0

IDXXXXXXDH 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा निवेदन है कि आप एक योजना मुख्यमंत्री मात्र पित्र योजना शुरू करें इसमें असहाय व छोड़ दिए गए माता-पिता हूं को मदद देने कार्यक्रम किया जाए यह समय की जरूरत है निश्चित रूप से इससे दुआएं भी मिलेगी और यह पुण्य व पुनीत कार्य भी होगा राजीव भनोट अध्यक्ष उना जनहित मोर्चा

0

IDXXXXXXDH 4 years 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मेरा सुझाव है कि प्रदेश को और तेजी के साथ आगे ले जाने के लिए आप सामाजिक संस्थाओं के साथ वर्ष में एक बार प्रदेश स्तरीय बैठक करने को लेकर के नीति बनाए ऐसी बजट में घोषणा हो इससे सरकार की नीतियां आम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचेंगे और सरकार को भी लाभ होगा राजीव भनोट ऊना

0

IDXXXXXXDH 4 years 3 months ago

मनी मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से आपने आने का कर्मचारियों को जनों के साथ वार्ता के लिए जेसीसी की बैठक बुलाते हैं ऐसी ही घोषणा बजट में आप और पत्रकारों के लिए भी करें कि सफर इसमें एक बार पत्रकार व सरकार के मध्य में बैठक होगी इसमें सरकार व पत्रकारों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए ऐसी घोषणा होनी चाहिए बजट में राजीव भनोट अध्यक्ष नवचेतना युवा पत्रकार संघ