You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Blog

All Blogs Under MyGov

Stay at Home Maintain social distancing and let us fight COVID 19 together

Coronaviruses are a group of related viruses that cause diseases in mammals and birds. In humans, coronaviruses cause respiratory tract infections that can be mild, such as some cases of the common cold (among other possible causes, predominantly rhinoviruses), and others that can be lethal, such as SARS, MERS, and COVID-19. Symptoms in other species vary: in chickens, they cause an upper respiratory tract disease, while in cows and pigs they cause diarrhea

Posted on:09 Apr 2020

Be a Job Creator, Not a Job seeker

Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam (HPKVN) is a State Government Corporation incorporated on 14/09/2015 under the Companies Act, 2013 as the State Skill Mission. Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam is implementing two major projects for imparting training to the youth of Himachal Pradesh i.e. (i) Asian Development Bank Assisted Flagship Training Program and (ii) State component under Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2.0.

Posted on:12 Mar 2020

निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करें और रोजगार पाएं

देवभूमि हिमाचल में युवाओं के कौशल विकास पर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जा सके। प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एशियन विकास बैंक के सहयोग से कौशल विकास परियोजना तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना चलाई जा रही है। इन सभी योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के लगभग एक लाख युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जाएगा। कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 22 प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा गया।

Posted on:12 Mar 2020

हिमाचल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पेश किया 49,131 करोड़ रुपए का बजट

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने 6 मार्च, 2020 को 49,131 करोड़ रुपए का बजट, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पेश किया। यह बजट राज्य के सभी वर्गों के कल्याण का बजट है। 2020-21 में राजस्व प्राप्ति 38,429 करोड़ रुपए संभावित है और राजस्व व्यय 39,123 करोड़ रुपए संभावित है। वित्तीय घाटा 7,272 करोड़ रुपए होने की संभावना है। यह घाटा जीएसडीपी का 4 प्रतिशत अनुमानित है। 7,900 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है जिसमें अनुसूचित जाति योजना के लिए 1990 करोड़ रुपए, जनजाति उपयोजना के लिए 711 करोड़ रुपए तथा पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के लिए 88 करोड़ रुपए निर्धारित है। विशेष है कि आज मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने हिमाचल में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया है। हालांकि राज्य में देश की पहली ई-विधानसभा है लेकिन अभी तक कागजों से बजट भाषण पढ़ा जाता रहा। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने लैपटॉप डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दृष्टि से इस बार लैपटॉप से पढ़कर बजट भाषण प्रस्तुत किया।

Posted on:11 Mar 2020

Himachal Govt. presented the Annual Budget 2020.21

The total budget of the State for 2020-21 is Rs. 49 thousand and 131 crores. During 2020-21, total revenue receipts are estimated at Rs. 38 thousand and 439 crores whereas total revenue expenditure is estimated to be Rs. 39 thousand and 123 crores. Thus total revenue deficit is estimated at Rs. 684 crores. The fiscal deficit is estimated to be Rs. 7 thousand and 272 crore which is 4 percent of the Gross State Domestic Product

Posted on:11 Mar 2020

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक : विभिन्न क्षेत्रों में भरे जाएंगे हजारों पद, मछुआरों के हित में लिया बड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कई जनहितकारी निर्णय लिए गए। इसके तहत राज्य के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पद भरने की मंजूरी दी गई। इनमें जेबीटी के 532, भाषा अध्यापकों के 35, शास्त्रियों के 133, टीजीटी (कला) के 104, टीजीटी (नाॅन मेडिकल) के आठ और टीजीटी (मेडिकल) के सात पद शामिल हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

Posted on:16 Jan 2020

Himachal Pradesh Cabinet Decisions 16 January, 2020

State government is working constantly to prepare various plans to strengthen the education system of Himachal and the state has one of the highest literacy rates in India. Himachal Pradesh is home to many educational institutions offering a wide variety of courses and in meeting the constitutional obligation to make primary education compulsory, Himachal has now become the first state in India to make elementary education accessible to every child in the state also the government is very keen to transform the state into an education hub.

Posted on:16 Jan 2020

Grand launch of MyGov portal in Himachal Pradesh

MyGov platform is a unique path-breaking initiative which was launched on July 26, 2014, by none other than the honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modi. Today honourable CM Shri Jai Ram Thakur launched MyGov Himachal portal in Shimla with this Himachal has become the 11th state under My Gov portal and speaking on the occasion Shri Jai Ram Thakur said MyGov Himachal portal will go a long way in strengthening public participation in the governance process.

Posted on:10 Jan 2020

हिमाचल प्रदेश में माईगव पोर्टल का भव्य आगाज

टेक्नोलॉजी के दौर में हिमाचल के बढ़ते कदम प्रदेश सरकार ने जनता को और करीब लाने के उद्देश्य से राज्य में MyGov Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक सरकार से जुड़ सकेगा, यानि सरकार को सीधे तौर पर अपने सुझाव दे सकता है।

Posted on:10 Jan 2020

Nai Raahein Nai Manzilein an initiative to explore the untapped places of Himachal

Many areas of Himachal Pradesh, which are full of nature’s beauty, needs to be developed in terms of tourism. Because of this, the Himachal Government has launched a scheme called ” Nai raahein Nayi Manzilein’’Under this scheme, work is being done to beautify untapped areas of the state in terms of tourism. The state government, led by Chief Minister Shri Jairam Thakur ji, incorporated “Nai raahein Nayi Manzlilein scheme in the financial budget 2018-19. The Himachal government has made a provision of Rs 50 crore for this scheme.Under the “Nai raahein Nai Manizlein scheme in the first phase, Bir Billing in, District Kangra, Chanshal in district Shimla and Janjehli area of District Mandi are being developed from tourism point of view

Posted on:23 Jul 2019

‘नई राहें, नई मंजिलें’’ संवारेगी हिमाचल की वादियां…

प्रकृति के सौंदर्य से परिपूर्ण हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर हिमाचल सरकार ने ‘‘नई राहें, नई मंजिलें’’ नामक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश के अनछुए क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से संवारने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वित्तीय बजट 2018-19 में ‘‘नई राहें, नई मंजिले’’ योजना को शामिल किया था। हिमाचल सरकार ने इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। प्रथम चरण में ‘‘नई राहें, नई मंजिलें’’ योजना के तहत जिला शिमला के चांशल, जिला कांगड़ा में बीड बिलिंग और जिला मंडी के जंजैहली क्षेत्र को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है।

Posted on:23 Jul 2019

अब घर बैठे करवाओ समस्या का समाधान

यदि आपके क्षेत्र में है कोई बड़ी समस्या और संबंधित विभाग एवं अधिकारी नहीं कर रहे कार्य तो मुख्यमंत्री ई-समाधान करेगा आपकी समस्या का समाधान।मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए “मुख्यमंत्री ई-समाधान” ( वेबपोर्टल ) को माध्यम बनाया है।बेशक यह पोर्टल पहले से ही क्रियाशील है, लेकिन अब इसे काफ़ी सरल किया गया है।ख़ास बात यह है कि अब मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी स्वयं इसे मॉनिटर कर रहे हैं।आप भी इस सुविधा का लाभ उठाएँ।पोर्टल पर आसानी से समस्या एवं शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।डिजिटल युग में प्रदेशवासियों के लिए यह माध्यम काफ़ी फ़ायदेमंद है।मुख्यमंत्री ई-समाधान में जनता अपने सुझाव भी दे सकती है। शिकायत दर्ज करने के बाद यह भी मालूम किया जा सकता है कि आपकी समस्या पर क्या कार्रवाई हो रही है।समस्या को देखकर मुख्यमंत्री कार्यालय से इसके शीघ्र निदान हेतु सम्बंधित विभाग को भेजा जाएगा जिसका एक तय समयसीमा में निपटारा करने का प्रयास रहेगा।

Posted on:22 Jul 2019