You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Blog

All Blogs Under MyGov

जनमंच : घरद्वार के समीप समस्याओं का समाधान

हिमाचल प्रदेश में अब जनता की समस्याओं का समाधान घरद्वार के समीप ही हो रहा है। यह सब हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किए जनमंच कार्यक्रम से संभव हुआ है। जनमंच एक ऐसा माध्यम है जिसके तहत आम जन अपनी समस्या सीधे तौर पर सरकार तक पहुंचा सकता है। हर माह के पहले रविवार को प्रत्येक जिला में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री भाग लेकर जनसमस्याएं सुनकर उनका समाधान निकालते हैं। इसके अलावा कार्यक्रमों में जिला प्रशासन एवं सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं। जाहिर है कि जब कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौके पर मौजूद हों तो समस्या का समाधान मौके पर ही हो सकेगा।

Posted on:22 Jul 2019

Swasthya Main Sehbhagita: Quality health facility will be available on the doorstep

In order to provide better health facilities in the rural areas of the state and to increase the private sector participation and investment in the field of health, notification of ”Swasthya Main Sehbhagita’’ has been issued. Under this scheme, any private health institution can be opened outside government and Zonal hospital or other private hospital opened under the scheme of 10 kms. He said that provision has been made to provide 25 percent capital subsidy on the investment of Rs 2 crore for multi-specialty hospital to be opened. Apart from this, 5% interest subsidy on a loan of 1.5 crore rupees will be given for 3 years.

Posted on:22 Jul 2019

Solution At The Door Step

If there is any major problem in your area and the related departments and officials are not doing the job then the Chief Minister will solve your problems. Chief Minister Shri Jairam Thakur ji have launched “Chief Minister E-Solutions” (Web Portal) This portal is already functioning, but now it has been quite simplified. The thing is that now Chief Minister Jairam Thakur ji is monitoring it himself. You can also take advantage of this facility. Problems with ease on the portal and Complaint can be lodged there.

Posted on:22 Jul 2019

Jan Manch a Success story

Himachal government is doing commendable work to solve the problems of the common people. Earlier In order to get the solutions to their problems, people had to resort to government offices repeatedly and even then the problems were not reaching to the respective ministers which was resulting lot of dissatisfaction amongst the common people.

Posted on:22 Jul 2019

अब आपकी एक कॉल पर समस्या का समाधान करेगी हिमाचल सरकार

अक्सर आपने देखा व सुना होगा कि कोई बड़ी शख्सियत या फिर ऊंची पहुंच वाले व्यक्ति ही अपने छोटे-बड़े काम एक फोन कॉल पर करवाते हैं, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश का आम नागरिक भी फोन कॉल करके अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे। जी हां मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य में ऐसी सुविधा स्थापित कर दी है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा बजट 2019-20 में की गई घोषणा के अनुरूप ‘‘मुख्यमंत्री हिम-सेवा (हेल्पलाइन)’’ को जनता की सहुलियत के लिए शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस सुविधा का कार्यालय (कॉल सेंटर) प्रदेश की राजधानी शिमला के टुटीकंडी में खोला गया है।

Posted on:04 Jun 2019

हिमाचल में बागवानी होगी और समृद्ध

हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में बागवानी क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाता है तथा प्रदेश के विविध मौसम तथा भौगोलिक स्थितियों के कारण यहां विभिन्न प्रकार के फलों तथा सब्जियों की खेती की जाती है। प्रदेश में 35 किस्मों के विभिन्न फलों की खेती की जाती है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर बागवानी के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगी। क्षेत्रों की कृषि से सम्बन्धित मौसम की स्थितियों ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाएं तैयार करेंगे, जिसके लिए वे स्वयं खेतों में जाकर निरीक्षण करेंगे। इससे बागवानी अधिकारियों की योजना के तहत क्षेत्रों में पौधों का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बागवानी विभाग किसानों की मांगों तथा क्षेत्र के मौसम को ध्यान में रखते हुए नर्सरियां विकसित करेंगे।

Posted on:04 Jun 2019

इलाज के खर्चे की चिंता खत्म; ‘‘हिमकेयर’’ में करवाएं पंजीकरण, अंतिम तिथि 20 जून

शायद जिंदगी का सबसे बुरा वक्त वो होता है जब कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हो जाए और उपचार के लिए धन न हो। जाहिर है कि ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को जिंदगी की जंग से हार माननी पड़ती है! इन्हीं पहलुओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘‘हिमकेयर’’ नामक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क किया जाता है। यही नहीं यह सुविधा कुछेक निजी अस्पतालों में भी शुरू करवाई गई है। ऐसे में जो योजना के पात्र व्यक्तियों का उपचार निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा।

Posted on:04 Jun 2019
  •