You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Blog

All Blogs Under MyGov

हिमाचल सरकार ने कोरोना संक्रमण से जन साधारण को राहत हेतु खर्च किए ₹268.40 करोड़

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए आम जनमानस के हित में अनेक कदम उठाए हैं। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा, राहत सामग्री व अन्य सुविधाएं देने पर सरकार ने लगभग 268.40 करोड़ की राशि व्यय की है। यह राशि अप्रैल माह में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से खर्च की गई

Posted on:19 May 2020

State government spends Rs. 268.40 crore for providing relief to people during lockdown

The state government has spent Rs. 268.40 crore for protecting the common people from coronavirus and providing relief material and other essential commodities under various schemes during the lockdown period. This amount was spent in the month of April, 2020 through various welfare schemes.

Posted on:19 May 2020

लॉकडाउन के दौरान जैविक खेती के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रहा जिला प्रशासन सिरमौर

देवभूमि हिमाचल में खेती की लागत को कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 2020-21 तक 20,000 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का फैसला किया है। राज्य में हजारों किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया और इसका लाभ उठाया है। सिरमौर के किसानों ने भी प्राकृतिक और जैविक खेती में गहरी रुचि दिखाई है। कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन और कर्फ्यू के मद्देनजर जिला प्रशासन सिरमौर ने अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत लोगों को अपने घरों के पास जैविक खेती अपनाकर सब्जियों को उगाने के लिए अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल को लोगों ने सराहा है।

Posted on:16 May 2020

District Administration Sirmaur encouraging people for organic farming amidst lockdown

In the present day scenario, crop yield is declining day by day despite continuous increase in use of fertilizers and pesticides by farmers to enhance production. The inputs in chemical farming not only add to the cost of crops but also destroy the quality of soil. Excess use of chemicals, pesticides and fertilizers has led to entry of harmful compounds in the food chain along with adverse impact on ecology.

Posted on:16 May 2020

कैबिनेट मीटिंग: औद्योगिक क्षेत्र होंगे सुदृढ़ और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में 13 मई को आयोजित हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लगाए लॉकडाउन के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था से निपटने के लिए देश को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद किया। प्रदेश मंत्रिमंडल ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज कमजोर वर्गों, एमएसएमई, व्यापार समुदाय, कामगारों व आम जनता को आवश्यक राहत प्रदान कर देश की अर्थ-व्यवस्था को पुनर्जिवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पैकेज भारत को मजबूत, जीवंत और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Posted on:14 May 2020

Himachal Pradesh Cabinet Decisions

Himachal Pradesh Cabinet in a meeting held under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram ThakurJi thanked the Union Government led by the Prime Minister Narendra Modi Ji for announcing Rs 20 lakh crore economic package for the country to tackle the adverse affects on economy due to lockdown imposed in wake of COVID-19 pandemic.

Posted on:14 May 2020

कैबिनेट मीटिंग: अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बनाई रणनीति, कोरोना महामारी से प्रभावित विभागों को दी जाएगी राहत

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में 2 मई को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में लॉकडाउन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाले आर्थिक सुधारों बारे में एक प्रस्तुति दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य में अर्थव्यवस्था को पुनः सृदृढ़ करने के लिए शहरी जनता को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए यदि आवश्यक हो तो उनके कौशल उन्नयन के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस महामारी के दौरान प्रदेश में बाहरी राज्यों से हजारों लोग वापस आए हैं, जिनकी विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता हैं, उन्हें उनकी कार्यकुशलता अनुसार रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों पर प्रदेश सरकार द्वारा व्यय तीव्र किया जाएगा और फिजूल खर्च पर अंकुश लगाया जाएगा।

Posted on:12 May 2020

Himachal Pradesh Cabinet Decisions.

Himachal Pradesh Cabinet meeting held on 2nd may 2020 was presided over by Chief Minister Jai Ram Thakur . A presentation was made in the Cabinet regarding steps taken for economic revival and economic reforms to be initiated by the State Government after lockdown.

Posted on:12 May 2020

Interstate residents stuck in Himachal and Himachali's stuck in other states can apply for COVID e pass.

Citizens who desire to come in or go out of Himachal Pradesh and do not have vehicle should register themselves on http://covid19epass.hp.gov.in and they need not to apply for COVID ePass.

Posted on:11 May 2020

लॉकडाउन के कारण हिमाचल या अन्य राज्यों में फंसे नागरिक कोविड ई-पास के लिए करें आवेदन

लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों की सहायता के लिए हिमाचल सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य से पोर्टल बनाएं हैं जिसके माध्यम से लोग आवाजाही हेतु पास के लिए आवेदन कर सकें। यह पोर्टल हिमाचल प्रदेश में वापस आने तथा राज्य से बाहर जाने वालों को पास बनाने के लिए स्थापित किए गए हैं।

Posted on:11 May 2020

Himachal Doordarshan Gyanshala commencing from 17 April 2020.

Himachal government has launched the e-learning and teaching for 10th and 12th standard students of the state through Doordarshan. online learning facility from home will be provided to students under Himachal Doordarshan Gyanshala programme from 17 April, 2020 onwards.

Posted on:18 Apr 2020

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ‘‘हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम’’ शुरू

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन के माध्यम से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग और टीचिंग आरंभ करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों को 17 अप्रैल, 2020 से ‘‘हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम’’ के माध्यम से घर से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम तैयार किया है, जो 17 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न विषयों पर निरंतर तीन घंटे समयसारिणी के अनुसार चलाया जाएगा। उन्होंने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Posted on:18 Apr 2020