You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Blog

All Blogs Under MyGov

बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाएं

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना’’ शुरू की है। सरकार ने यह योजना राज्य के 18 से 45 वर्ष के उन युवाओं के लिए शुरू की है जो उद्योग, सर्विस सेक्टर, व्यापार स्थापित करना चाहते हैं। योजना के अंतर्गत उचित सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। हिमाचल सरकार स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से वित्तीय बजट 2018-19 में ‘‘मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना’’ को शामिल किया था। इसके साथ ही इस योजना के लिए सरकार ने करोड़ों का बजट प्रावधान भी किया है। विशेष है कि योजना के तहत 60 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट स्थापित करने का प्रावधान है। ऐसे में यह कहना लाजमी होगा कि इस अब राज्य का युवा नौकरी तलाशने वाला नहीं बल्कि अन्यों को रोजगार प्रदान करने वाला हो सकेगा।

Posted on:18 Jun 2020

Mukhyamantri Swavalamban Yojana (MSY)

State Government is laying special emphasis on the development of the Industry sector. Mukhyamantri Swavalamban (MSY) aims to turn the educated youth from job seekers to job creator and to give support to the ‘Startup’ and Innovation Projects in the State and to provide skills to the youth and potential investors to develop entrepreneurship. Besides this, the government is providing the facility of hand-holding and mentorship to innovative enterprises from the initial stage to setting up of the industry.

Posted on:18 Jun 2020

हिमाचल में ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचवटी योजना शुरू

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘‘पंचवटी योजना’’ का शुभारंभ किया। इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग केे माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बागीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

Posted on:09 Jun 2020

CM launches Panchvati Yojana for senior citizens

Chief Minister Jai Ram Thakur today launched ‘Panchvati Yojna’ for senior citizens of rural areas of the State under which parks and gardens would be developed in every Development block with necessary facilities under MNREGA Scheme of Rural Development Department. He said that the main objective of this Yojna was to provide an opportunity to the elderly people to spend their leisure time in entertainment and strolling in these parks and gardens.

Posted on:09 Jun 2020

CM launched Skill Register to create a sound database of migrants

Chief Minister Jai Ram Thakur launched the Skill Register developed by the Information Technology Department for HPKVN to create a sound database of migrants, who have entered Himachal Pradesh during the lockdown in the wake of Corona pandemic. Interested persons can register through skillregister.hp.gov.in. Various companies and industrial houses can also register their requirements on this portal. This would ensure the uploading of educational qualifications, skills, and job requirements of the people who have returned to the State.

Posted on:05 Jun 2020

रोजगार तलाशने में मदद करेगा हिमाचल सरकार का ‘‘स्किल रजिस्टर’’

देवभूमि हिमाचल में राज्य सरकार ने प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से एक वेब पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल का लाभ प्रवासियों और कंपनी एवं औद्योगिक घरानों को होगा। कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के डेटा बेस बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित स्किल रजिस्टर skillregister.hp.gov.in का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने किया। इच्छुक व्यक्ति skillregister.hp.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियां और औद्योगिक घराने भी इस पोर्टल पर अपनी आवश्यकताओं को दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल का संचालन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा किया जाएगा।

Posted on:05 Jun 2020

हिमाचल मंत्रिमंडल ने लिए जनहितकारी निर्णय, आप भी जानिए

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में 28 मई, 2020 को हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों में वित्तीय संभावनाओं का पता लगाने के लिए कैबिनेट उपसमिति द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की गई धनराशि को खर्च न करने पर चिंता व्यक्त की तथा विभागीय सचिवों को निर्देश दिए कि वह इस धनराशि के उपयोग की सख्ती से निगरानी करें। मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास, जल शक्ति विभाग और ऊर्जा के प्रशासनिक सचिवों को भी निर्देश दिए कि वे अपने विभागों में उपलब्ध धन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक निगरानी प्रणाली विकसित करें। लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को अपनी दरों की अनुसूची शीघ्र अपडेट करने तथा निविदाएं एवं अन्य प्रक्रियाओं को सरल करने के निर्देश भी दिए।

Posted on:29 May 2020

Himachal Pradesh Cabinet Decisions

The Cabinet approved the concept of Portal for registration of those people who have come to HP and require either a job or up-gradation of their skills. It was decided that the scheme for loans for working capital requirements with interest subvention for the tourism sector be prepared by the Tourism Department immediately.

Posted on:29 May 2020

स्वच्छता और सामाजिक दूरी कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर उपाय

कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय स्वच्छता व सामाजिक दूरी है, जिसके चलते इस महामारी की रोकथाम करना काफी हद तक संभव है। कोरोना संक्रमण के दौर में सजगता को संक्रमण से बचाव हेतु मुख्य ढाल बनाते हुए जिला प्रशासन कुल्लू ने राज्य सरकार के सभी निर्देशों को व्यवहारिक रूप देने के सफल प्रयास किए हैं, जिसके चलते पर्यटन स्थल होने, बाहरी प्रदेशों के मजदूरों के भारी संख्या में आने तथा अन्य जिलों के लोगों की भारी आवाजाही होने के बावजूद जिला में काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया गया है। जिला कुल्लू के विभिन्न जिलों की सीमाओं के साथ लगभग नौ प्रवेश स्थानों से जुड़ा है। जिला के बाहर से यहां लोगों की बहुतायत आवाजाही होने के कारण सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है

Posted on:28 May 2020

Awareness, Cleanliness and social distance are wonder tools to prevent corona infection

Hygiene and social distancing are the most effective ways to stay safe from coronavirus infection. With the help of these tools we can put check on the spread COVID-19 pandemic to a large extent.

Posted on:28 May 2020

हिमाचल में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगी स्वरोजगार के नए द्वार

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने 21 मई, 2020 को हिमाचल में अभिनव और महत्वाकांक्षी योजना ‘‘मुख्यमंत्री एक बीघा योजना’’ का शुभारम्भ किया। इस योजना में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की परिकल्पना की गई है। इस योजना के तहत एक महिला या उसका परिवार जिनके पास एक बीघा (या 0.4 हेक्टेयर) तक की भूमि है, वह सब्जियों और फलों को उगाने के लिए बैकयार्ड किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं।

Posted on:22 May 2020

Mukhya Mantri 1 Bigha Scheme for strengthening rural economy

Chief Minister Jai Ram Thakur launched an innovative and ambitious scheme Mukhya Mantri 1 Bigha Scheme in the state through video conferencing from Shimla The scheme envisages strengthening of rural economy by linking Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme (MGNREGS) under which a woman or her family who owns a land up to one bigha (or 0.4 hectare) can raise a backyard kitchen garden by growing vegetables and fruits.

Posted on:22 May 2020