You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Blog

All Blogs Under MyGov

स्वर्णिम स्नो फेस्टिवल

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 75 दिनों तक चले स्वर्णिम स्नो फेस्टिवल में जिला की परंपरा, रीति-रिवाजों और संस्कृति की झलक देखी गई। लाहौल-स्पीति की कई पंरपराएं ऐसी भी हैं जो धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन एवं जनता ने स्वर्णिम स्नो फेस्टिवल में आमजन को जिले की प्राचीन पंरपराओं से रूबरू करवाने का सफल प्रयास किया।

Posted on:31 Mar 2021
Posted on:10 Feb 2021

MyGov Himachal News Letter Launched

MyGov Himachal has also started a digital monthly magazine called “MyGov Himachal News Letter” to connect with the people of the state and to take governance at their doorstep. This magazine will have articles, news, awareness campaigns, and topics related to public interest. MyGov Himachal News Letter (digital) magazine will be available on the MyGov Himachal portal and other social media channels. The magazine was launched by the Hon’ble CM Jai Ram Thakur yesterday on one year of completion of MyGov Himachal.

Posted on:08 Jan 2021

मुख्यमंत्री जी ने किया माईगव हिमाचल डिजिटल न्यूजलेटर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी बीते दिन अपने जन्मदिन एवं माईगव हिमाचल पोर्टल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माईगव हिमाचल के डिजिटल मासिक न्यूजलेटर का शुभारंभ किया। इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने माईगव हिमाचल की टीम को साधुवाद एवं शुभकामनाएं दी। इस पत्रिका पर सरकार द्वारा जनहित से जुड़े विषयों पर आधारित लेख एवं खबरों को शामिल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पत्रिका में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। यह डिजिटल पत्रिका प्रत्येक माह माईगव हिमाचल के सोशल मीडिया माध्यमों तथा पोर्टल (फेसबुक, वॉट्सएप, यूट्यूब चैनल, ट्वीटर व इंस्टग्राम) में उपलब्ध रहेगी।

Posted on:08 Jan 2021

1 Successful Year Of MyGov Himachal and Counting

MyGov is an innovative platform to build a partnership between Citizens and Government with the help of technology for the growth and development of the state. This unique platform aims to enhance citizen partnership with the state Government and vice versa. MyGov Himachal is helping people of the State to communicate their views, suggestions, feedback as well as discontentment. State Government is giving due consideration to constructive criticism and synergizing all contributions for the betterment of the State and Country as well.

Posted on:06 Jan 2021

माईगव हिमाचल का एक वर्ष का ऐतिहासिक सफर

प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरूआत सरकार के कार्यों, नीतियों, योजनाओं एवं आगामी निर्णयों के लिए आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु की गई है। इस ध्येय को मात्र एक साल में काफी सफलताएं प्राप्त हुई हैं। माईगव पोर्टल द्वारा विभिन्न अभियान चलाए गए तथा विभिन्न सुझाव आमंत्रित किए गए। इसमें प्रदेश के हजारों नागरिकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इतना ही नहीं जनता के सुझावों के दृष्टिगत राज्य सरकार ने अधिकतर निर्णय भी लिए हैं।

Posted on:06 Jan 2021

Various public welfare schemes of the Himachal government changing the lives of millions

Public Welfare schemes launched by the state government are proving to be a boon for millions of families of Himachal. Himachal government led by Chief Minister Shri Jairam Thakur has started public welfare schemes in all areas to strengthen the state and the people. An attempt has been made by the government to benefit from the newborn to the elderly under various schemes

Posted on:19 Sep 2020

हिमाचल सरकार की इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लाखों परिवार

देवभूमि हिमाचल के लाखों परिवारों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं। जी हां, मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य तथा प्रदेशवासियों को सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। सरकार द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर वृद्धजनों तक लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ आप भी अवश्य उठाएं।

Posted on:19 Sep 2020

Key State Cabinet decisions on various policies & guidelines by Himachal Government.

The Cabinet thanked the Union Government led by Prime Minister Narendra Modi for bringing New Education Policy-2020 which envisages making job creators not job seekers and will motivate the students to move away from rote learning to critical thinking. The policy also envisages new curricular structures to inculcate scientific tamper and mathematical thinking in the students, besides increasing public investment on education from 4.43 percent to 6 percent of GDP

Posted on:26 Aug 2020

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में 24अगस्त, 2020को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को इक्कसवीं सदी के लिए तैयार किया जा सके जहां समीक्षात्मक सोच देश का भविष्य निर्धारित करेगी। प्रदेश मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति लाने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसमें रोजगार चाहने वालों के स्थान पर रोजगार प्रदाताओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और यह नीति विद्यार्थियों को रटने की आदत से समीक्षात्मक सोच की ओर अग्रसर करेगी। इस नीति में नए पाठ्यक्रम ढांचे की अवधारणा भी की गई हैं ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और गणितीय सोच के अतिरिक्त शिक्षा पर सार्वजनिक निवेश 4.43प्रतिशत से बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का 6प्रतिशत किया जा सके।

Posted on:26 Aug 2020

पश्मीना ऊन उत्पादन ने दिखाई ‘‘आत्मनिर्भर हिमाचल’’ की राह

‘‘आत्मनिर्भर हिमाचल’’की दिशा में राज्य सरकार ने प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जो स्वरोजगार शुरू करने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। इसके अलावा सरकार प्रदेश में उन कार्यों को भी बढ़ावा दे रही है जिससे प्रदेशवासी स्वावलंबी बन सके। उन्हीं कार्यों में शामिल है ‘‘पश्मीना उत्पादन’’। हिमाचल सरकार राज्य में पश्मीना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। मौजूदा समय में प्रदेश में एक हजार किलो ग्राम पश्मीना ऊन का उत्पादन हो रहा है और अगले पांच वर्षों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। विशेष है कि पश्मीना से बने उत्पाद काफी महंगे उपलब्ध होते हैं। ऐसे में पश्मीना उत्पादन से प्रदेशवासी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। निश्चित तौर पर ‘‘आत्मनिर्भर हिमाचल’’ की दिशा में पश्मीना उत्पादन बेहतर विकल्प है।

Posted on:20 Aug 2020

State Government aims to boost pashmina production in the state and give an impetus to rural economy

Himachal Pradesh Government is determined to boost pashmina production in the state. The state records about one thousand kilogram pashmina wool production annually at present and aims to double pashmina production in the state in the next five years,

Posted on:20 Aug 2020