डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा में बाधारूप बन रही उनकी आर्थिक स्थिति अब मायने नहीं करेगी। क्योंकि हिमाचल सरकार द्वारा एक ऐसी सरकारी योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्रों को केवल एक प्रतिशत(1%) ब्याज दर पर एजुकेशन लोन हिमाचल प्रदेश में प्राप्त हो सकेगा। इस योजना का नाम डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना है।
इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 01% ब्याज की दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा| जिसमे से विद्यार्थी बोर्डिंग, आवास, ट्यूशन फीस, किताबें और उनकी शिक्षा से जुड़े अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण ले सकेंगे| डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना का लाभ पाकर अब राज्य का कोई भी युवा वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण उच्च या व्यावसायिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे|
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत जिस छात्र के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है उस छात्र को उच्च शिक्षा हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रुपए का लोन मात्र 1% ब्याज पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके कारण गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा का लाभ उठा सके।
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत आवेदक छात्र को लोन इसीलिए मुहैया कराया जाएगा ताकि वह शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी खर्च जैसे की आवास की सुविधा, शिक्षा के लिए ज़रूरी सामग्री, ट्यूशन फीस आदि की पूर्ति कर सके। इस योजना के कारण हिमाचल प्रदेश राज्य में साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी होगी।
किन कोर्स के लिए मिलेगा विद्यार्थी ऋण योजना का लाभ?
नर्सिंग
मेडिकल
इंजीनियरिंग
बहुतकनिकी संस्थान
डिप्लोमा
ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
पीएचडी
पेरामेडिकल फार्मेसी
विधि इत्यादि
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना की मुख्य विशेषताएं
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत गरीब परिवार के छात्रों को 20 लाख रुपए का लोन उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना के तहत दिया जाने वाला एजुकेशन लोन केवल 1% ब्याज दर पर ही प्रदान किया जाएगा।
यह योजना विभिन्न कोर्स करने वाले छात्र जिसकी सूची ऊपर दी गई है उन सभी छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी।
इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य में साक्षरता के दर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत छात्र ट्यूशन फीस के साथ शिक्षा के लिए अन्य ज़रूरी सामग्री जैसे की पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी के अन्य सामान आवास की सुविधा का मैनेजमेंट अच्छे तरीके से कर सकेंगे।
इस योजना के शुरू होने से अब गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पैसे का इंतजाम करने की चिंता नहीं रहेगी।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
एजुकेशन लोन की सबसे ज्यादा राशि क्या है?
पहचाने गए प्रमुख संस्थानों के लिए 40.00 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण के लिए कोई संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है। भारत में अध्ययन के लिए अधिकतम शिक्षा ऋण सीमा 125.00 लाख रुपये और विदेश में अध्ययन के लिए 150.00 लाख रुपये है।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
कौन सा बैंक आसानी से शिक्षा ऋण प्रदान करता है?
केनरा बैंक एजुकेशन लोन 8.60 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक 8.80 फीसदी की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक 9.5 फीसदी की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 10.25 फीसदी और एक्सिस बैंक 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन पर 7 साल की अवधि में 13.70 फीसदी ब्याज दर वसूल रहा है।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
क्या मुझे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है?
जी हाँ, भारत में ज़्यादातर बैंक और वित्तीय संस्थान एमबीबीएस या अन्य मेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से शिक्षा ऋण प्रदान करते हैं। ये ऋण ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, किताबें, उपकरण और अन्य संबंधित खर्चों को कवर कर सकते हैं।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
क्या मुझे एमबीबीएस के लिए 50 लाख का एजुकेशन लोन मिल सकता है?
हां, आप भारत में एमबीबीएस के लिए 50 लाख तक का शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इतनी राशि के लिए आपको सुरक्षा संपार्श्विक की आवश्यकता हो सकती है।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
क्या बैंक एमबीबीएस के लिए लोन प्रदान करता है?
एमबीबीएस के लिए, आईसीआईसीआई बैंक घरेलू अध्ययन के लिए ₹ 1 करोड़ और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन के लिए ₹ 3 करोड़ तक का शिक्षा ऋण प्रदान करता है। ऋण राशि में आमतौर पर आपके विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान में ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और प्रमुख लागतें शामिल होती हैं।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
क्या मुझे पढ़ाई के लिए बैंक से लोन मिल सकता है?
भारत में पढ़ने के लिए आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं, जबकि विदेशों में कोर्स करने के लिए यह लोन राशि 20 लाख रुपये तक हो सकती है। यह लोन राशि IIM, IIT, ISB जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों या विदेशी संस्थानों के पाठ्यक्रमों के लिए और भी अधिक हो सकती है।
BrahmDevYadav 8 months 1 week ago
मेडिकल के लिए एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा?
सबसे अच्छे तरीकों में से एक है भारत में MBBS के लिए स्टूडेंट लोन लेना। छात्र विद्यालोन के ज़रिए सरकारी बैंकों से 7.5 लाख तक के असुरक्षित शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यालोन आपको विभिन्न सरकारी बैंकों के माध्यम से आवेदन करने में मदद करेगा और ऋण प्रक्रिया के दौरान आपकी सहायता करेगा।
PARAMJEETSINGH 8 months 1 week ago
Sir,
Himachal Pradesh people are living in tough /hard areas and families earning are from Jobs or small business,
Please take education in all areas other than above like: UPSC, Armed forces, Higher education course in Foreign languages/Artificial Intelligence/Technical courses in Foreign universities
Santanu Datta 8 months 2 weeks ago
Implement right way.
Andaluri Srinivas 9 months 2 weeks ago
For meritorious poor students , such schemes should extend the support till plus 2 ( class 12)