Open Forum
- Information and Public Relations
- Creative Corner
- Department of Environment, Science & Technology
- DIT Himachal
- Excise and Taxation Department Himachal Pradesh
- H.P. State Electricity Board Limited
- Himachal General Administration Department
- Himachal Pradesh Finance Department
- Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam
- Open Forum
- Panchayati Raj Department
- हिमाचल पर्यटन
- हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड
- हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
आपके गाँव को समृद्ध शाली बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
Start Date: 26-09-2023
End Date: 31-10-2023
हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से एक ग्रामीण प्रदेश है, जिसकी 89.97% ...
Hide details
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण नियोजन से आप क्या समझते हैं?
ग्रामीण पुनर्निर्माण और नियोजन की अवधारणा एक अत्यधिक महत्वपूर्ण तथा क्रान्तिकारी आन्दोलन है, जिस पर भारत की भावी सामाजिक,आर्थिक,सांस्कृतिक तथा नैतिक प्रगति निर्भर करती है । ग्रामीण पुनर्निर्माण अथवा कल्याण शब्द का तात्पर्य ग्रामीण । समाज और समुदया में निवास करने वाले व्यक्तियों के चतुर्मुखी विकास से सम्बन्धित है ।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण विकास की उभरती चुनौती क्या है?
बढ़ती जनसंख्या, गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, बेरोजगारी, भूमि के साथ अन्य सभी संसाधनों का असामान्य बंटवारा, सामाजिक अन्याय जैसी अनेक समस्या ग्रामीण भारत के विकास की बड़ी चुनौतियां हैं। साफ है कि ग्रामीण विकास के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करना इतना आसान नहीं है।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण विकास के उद्देश्य क्या है?
1. ग्रामीण समुदाय की संपूर्ण जन-शक्ति तथा संबंध तथा उपलब्ध साधनों का अधिकतम उपयोग करते हुये ग्रामीणों का
सामाजिक-आर्थिक विकास करना तथा गाँवों में विकास की एक स्वतःचलित शक्ति उत्पन्न करना।
2. गाँवों में ऋणग्रस्तता तथा आर्थिक विषमता की समस्या का निराकरण करके ग्रामीणों के रहन-सहन के स्तर में सुधार
करना।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण विकास में प्रमुख बाधक तत्व कौन सा है?
गरीबी, पानी की कमी, भवनों में स्थान का अभाव, वित्तीय एवं तकनीकी अभाव, भवनों का कच्चा होना एवं रूढ़िवादिता आदि ग्रामीण स्वच्छता में बाधक तत्व हैं।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की विशेषता क्या है?
भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक विशिष्ट पहलू, फसल उत्पादन में कृषि मजदूरों का उपस्थिति होना है। कृषि मजदूरों के सन्दर्भ में बेरोजगारी, अविकास तथा अतिरिक्त मजदूरी की समस्या देखने को मिलती है। भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि मजदूरों की दशा सबसे दयनीय है।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण क्षेत्र में विकास का लक्ष्य क्या है?
ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के अनुसार प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का अकुशल मजदूरी कार्य उपलब्ध कराना, जिससे निर्धारित गुणवत्ता और स्थायित्व वाली उपयोगी परिसंपत्तियों का निर्माण हो। गरीबों की आजीविकाओं को बढ़ावा देना।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण विकास कितने प्रकार के होते हैं?
भारत में विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं की सूची:-
1.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
2.रोशनी: आदिवासियों के लिए कौशल विकास योजना
3.सांसद आदर्श ग्राम योजना
4.विरासत विकास और संवर्धन योजना
5.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
6.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
7.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
ग्रामीण विकास के लिए आवश्यक कारक क्या हैं?
भारत में ग्रामीण विकास के लिए यह आवश्यक था कि कृषि की दशाओं एवं दिशाओं में सुधार किया जाए । सामाजिक तथा आर्थिक संरचना को बदला जाएं, आवास की दशाओं में सुधार किया जाए किसानों को कृषि योग्य भूमि प्रदान की जाए। जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर बेहतर किया जाये एवं दुर्बल वर्गों को विशेष संरक्षण प्रदान किया जाए ।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
गांव के विकास के लिए क्या करना चाहिए?
मेरे विचार से कुछ बडी़ समस्याए है जिनपर अमल करके गावं को विकास की राह पर डाला जा सकता है ।
1 . गावं को शहर से जोडा जाए ।
2 . शिक्षा को बडाया जाए।
3 . बीमारी के इलाज के लिए अच्छे और बड़े हॉस्पिटल खोले जाएं।
4 . आय के स्रोत को बड़ाया जाए।
BrahmDevYadav 1 year 1 month ago
र्थव्यवस्था के 3 मुख्य क्षेत्र कौन से हैं?
प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्रक के विविध उत्पादन कार्यों से काफी अधिक मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है। साथ ही, इन क्षेत्रकों में काफी अधिक संख्या में लोग वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए काम करते हैं।