You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आपके गाँव को समृद्ध शाली बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?

Start Date: 26-09-2023
End Date: 31-10-2023

हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से एक ग्रामीण प्रदेश है, जिसकी 89.97% ...

See details Hide details

हिमाचल प्रदेश मुख्य रूप से एक ग्रामीण प्रदेश है, जिसकी 89.97% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में वास करती है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जनसंख्या की प्रगति एवं विकास प्रदेश की समग्र उन्नति और समावेशी विकास की कुंजी है। ग्रामीण विकास विभाग, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण लोगों के साथ भागीदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है ताकि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया जा सके।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में कृषि उत्पादकों, पशुपालकों और कारीगरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा मुख्यत: सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों पर निर्भर है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए सरकार कड़े प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अच्छी तरह अवगत है और इन समस्याओं का समाधान करने के लिए आप सभी के सुझाव चाहती है। आपके मूल्यवान सुझाव हमारे प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और राज्य के भविष्य को समृद्धि और सामंजस्य पूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण होंगे। आए साथ मिलकर काम करें और हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक और उज्ज्वल भविष्य को रूपांतरित करें।

MyGov हिमाचल पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर 2023 तक हमें अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव भेजें और हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना योगदान दें।

All Comments
Reset
82 Record(s) Found
3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का मुख्य साधन क्या है?
अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में, 90% लोग आजीविका कमाने के साधन के रूप में खेती में शामिल हैं। छोटे पैमाने पर खेती, मछली पकड़ना, पशुधन पालना और गैर-कृषि गतिविधियाँ कुछ सामान्य आजीविकाएँ हैं जिन पर ये आबादी जीवित रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की मुख्य चिंता काम की मौसमी प्रकृति है।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण विकास में स्वयं सहायता समूहों की क्या भूमिका है?
स्वयं सहायता समूहों का ग्रामीण भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहन देने में सहायक। लोगों में उद्यमशीलता, प्रबंधकीय गुणों जैसे नेतृत्व व निर्णय लेने की क्षमता इत्यादि का विकास। आर्थिक गतिविधियों द्वारा मूल्यवर्द्धक वस्तुओं का उत्पादन।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्र के विकास का क्या योगदान है?
ग्रामीण अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय आय में 46% का योगदान करती है। इस प्रकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं जनसंख्या की प्रगति एवं विकास देश की समग्र प्रगति और समावेशी विकास की कुंजी है।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण जीवन के दो प्रमुख आधार क्या है?
आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी।
ग्रामीण जीवन के 2 प्रमुख आधार है:-
कृषि एवं परंपरागत सुख सुविधाएँ।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण जीवन में सुधार कैसे लाएं?
शिक्षा का प्रसार भारत के गावों के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण वही फैली व्यापक निरक्षरता है । अत: शिक्षा प्रसार के व्यापक कार्यक्रम को चलाने की सबसे बड़ी आवश्यकता है । हर गाँव में कम-से-कम प्राइमरी स्कूल अवश्य खोलने चाहिए, ताकि लड़कों और लडकियो को लिखना और पढना आ सके ।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

कृषि के 4 प्रकार कौन से हैं?
1.निर्वाह खेती:- इस तरह की खेती जमीन के छोटे टुकड़ों पर होती है।
2.बागवानी कृषि:-बागवानी कृषि के अंतर्गत ऐसी फसलें आती है जो लंबी अवधि की होती है।
3.गहन कृषि।
4.स्थानांतरित कृषि।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण समुदाय में क्या परिवर्तन आए हैं?
ग्रामीण लोग आज बच्चों के जन्म के अवसर, कर्मकांडों, मृत्यु-भोज आदि पर पहले की अपेक्षा कम व्यय करने लगे हैं। धीरे-धीरे धार्मिक कृत्यों पर उनका विश्वास उठता चला जा रहा है। परिणामस्वरूप ग्रामीण नैतिक मूल्यों को ह्रास होना प्रारंभ हो गया है। धर्म को ग्रामीण समाज में आजकल कम महत्त्व प्रदान किया जा रहा है।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या महत्व है?
कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का आधारभूत स्तंभ है। यह क्षेत्र न केवल भारत की जीडीपी में लगभग 15% का योगदान करता है बल्कि भारत की लगभग आधी जनसंख्या रोज़गार के लिये कृषि क्षेत्र पर ही निर्भर है। यह क्षेत्र द्वितीयक उद्योगों के लिये प्राथमिक उत्पाद भी उपलब्ध करवाता है।

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
1.ज्वेलरी मेकिंग वर्कशॉप
2.हर्बल खेती का बिजनेस
3.लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
4.प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस
5.आचार का बिजनेस
6.चाय की दुकान
7.फूलों का बिज़नेस
8.छोटा सिनेमा घर खोलना

3671090

BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago

ग्रामीण प्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं?
इसका मूल सिद्धांत होगा ग्रामीण इलाके में पाये जाने वाले संसाधानों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा हो । ग्रामीण क्षेत्र की अनेक समस्यायें हैं। उनके समाधान के लिये जो सतत् तकनीकी होती है उसको ग्रामीण तकनीकी कह सकते हैं।