डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा में बाधारूप बन रही उनकी आर्थिक स्थिति अब मायने नहीं करेगी। क्योंकि हिमाचल सरकार द्वारा एक ऐसी सरकारी योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्रों को केवल एक प्रतिशत(1%) ब्याज दर पर एजुकेशन लोन हिमाचल प्रदेश में प्राप्त हो सकेगा। इस योजना का नाम डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना है।
इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 01% ब्याज की दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा| जिसमे से विद्यार्थी बोर्डिंग, आवास, ट्यूशन फीस, किताबें और उनकी शिक्षा से जुड़े अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण ले सकेंगे| डॉक्टर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना का लाभ पाकर अब राज्य का कोई भी युवा वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण उच्च या व्यावसायिक शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे|
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत जिस छात्र के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है उस छात्र को उच्च शिक्षा हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रुपए का लोन मात्र 1% ब्याज पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके कारण गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा का लाभ उठा सके।
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत आवेदक छात्र को लोन इसीलिए मुहैया कराया जाएगा ताकि वह शिक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी खर्च जैसे की आवास की सुविधा, शिक्षा के लिए ज़रूरी सामग्री, ट्यूशन फीस आदि की पूर्ति कर सके। इस योजना के कारण हिमाचल प्रदेश राज्य में साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी होगी।
किन कोर्स के लिए मिलेगा विद्यार्थी ऋण योजना का लाभ?
नर्सिंग
मेडिकल
इंजीनियरिंग
बहुतकनिकी संस्थान
डिप्लोमा
ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
पीएचडी
पेरामेडिकल फार्मेसी
विधि इत्यादि
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना की मुख्य विशेषताएं
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत गरीब परिवार के छात्रों को 20 लाख रुपए का लोन उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना के तहत दिया जाने वाला एजुकेशन लोन केवल 1% ब्याज दर पर ही प्रदान किया जाएगा।
यह योजना विभिन्न कोर्स करने वाले छात्र जिसकी सूची ऊपर दी गई है उन सभी छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी।
इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य में साक्षरता के दर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत छात्र ट्यूशन फीस के साथ शिक्षा के लिए अन्य ज़रूरी सामग्री जैसे की पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी के अन्य सामान आवास की सुविधा का मैनेजमेंट अच्छे तरीके से कर सकेंगे।
इस योजना के शुरू होने से अब गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पैसे का इंतजाम करने की चिंता नहीं रहेगी।
OMPRAKASH 2 months 3 weeks ago
डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना
OMPRAKASH 2 months 3 weeks ago
परिचय: डॉ यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, मध्यप्रदेश राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और जिनके पास अपनी शिक्षा के लिए आवश्यक धन नहीं है। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त वित्तीय समर्थन प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
Andaluri Srinivas 3 months 6 days ago
Time to close this scheme
Andaluri Srinivas 3 months 3 weeks ago
Validate beneficiaries and reconcile then end the programme
Andaluri Srinivas 4 months 2 days ago
Close the Yojana, believe time to end this
Andaluri Srinivas 5 months 5 days ago
How much the eligible are benefitted thru this yojana ?
Andaluri Srinivas 6 months 3 weeks ago
Govt change should not hurt development
BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago
क्या मुझे नीट कोचिंग के लिए एजुकेशन लोन मिल सकता है?
भारत में कोचिंग के लिए विभिन्न प्रकार के शिक्षा ऋण उपलब्ध हैं। अलग-अलग लाभ और सुविधाओं के साथ, ये शिक्षा ऋण इच्छुक छात्रों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। यूपीएससी, जेईई, कैट, जीमैट, गेट, जीआरई, एआईजेईई, एआईईईई, एनईईटी, पीएमटी आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को कवर करें।
BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago
डॉक्टर का लोन क्या है?
डॉक्टर ऋण, जिसे फिजीशियन ऋण के रूप में भी जाना जाता है, एक विशेष वित्तीय पेशकश है जो पेशेवर डॉक्टरों और चिकित्सा व्यवसायियों को दी जाती है, जिनके पास स्वयं का क्लिनिक होता है या जो सरकारी या निजी क्लिनिक, अस्पतालों और परामर्शदाताओं के रूप में काम करते हैं।
BrahmDevYadav 7 months 2 weeks ago
एजुकेशन लोन की सबसे ज्यादा राशि क्या है?
पहचाने गए प्रमुख संस्थानों के लिए 40.00 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण के लिए कोई संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है। भारत में अध्ययन के लिए अधिकतम शिक्षा ऋण सीमा 125.00 लाख रुपये और विदेश में अध्ययन के लिए 150.00 लाख रुपये है।